Noida News : दूसरे की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाला भूमिया गिरफ्तार
Noida News : थाना बादलपुर पुलिस ने धोखाधड़ी कर अपनी दूसरे की जमीन पर कब्जा करके अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले भूमिया को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश गुप्ता ने थाना बादलपुर में 4 अप्रैल वर्ष 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छपरौला गांव में स्थित एक भूखंड को उन्होंने वर्ष 2007 में सह खातेदार अशोक के साथ मिलकर खरीदा था। सह खातेदार अशोक कुमार ने आधी जमीन मुकेश नामक व्यक्ति को बेची। मुकेश ने 1265 वर्ग मीटर जमीन को जितेंद्र पुत्र डालचंद को बेचा। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि जितेंद्र ने फर्जीवाड़ा और कुटरचना करते हुए अपने हिस्से की जमीन 1,265 वर्ग मीटर की जगह 1,652 वर्ग मीटर पर प्लाटिंग की। उसने 18 लोगों को प्लाट बेच दिया तथा उसके हिस्से 200 वर्ग मीटर जमीन पर रास्ता भी निकाल दिया। पीड़ित के अनुसार जितेंद्र ने धोखाधड़ी करके उसके हिस्से की जमीन को भी आम लोगों को बेच दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वांछित बाबूलाल, यशबीर, बब्बू तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों की पुलिस तलाश कर रही है।