Noida News : राजकीय बाल गृह में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत

Nov 25, 2024 - 12:51
Noida News : राजकीय बाल गृह में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत
Google Image
Noida News : शराब की आदी एक कलयुगी  पिता ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। उसे थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित राजकीय बाल गृह  में रखा गया। 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
बेटी के अंतिम संस्कार में शराब के नशे में भूत होकर पहुंच पिता, पुलिस के काफी प्रयास के बाद चिता को लगाई आग
 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित राजकीय बाल गृह में रहने वाली कुमारी लक्ष्मी 15 वर्ष पुत्री बंटी को उपचार के लिए सेक्टर 30 स्थित पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार होशियारपुर गांव मे रहने वाली किशोरी लक्ष्मी के पिता बंटी शराब पीने का आदी था। उसने अपनी बेटी को घर से निकाल दिया था, इसलिए थाना सेक्टर 49 पुलिस ने उसे सेक्टर 62 स्थित राजकीय बाल गृह में भर्ती करवाया था। किशोरी बीमार हुई तो पुलिस ने उसके पिता को सूचना दी। लेकिन वह अपनी बेटी को देखने नहीं आया। किशोरी के मौत के बाद भी काफी मान- मनौव्वल के बाद वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कराने के लिए पहुंचा। बताया जाता है की अंतिम संस्कार करने पहुंचे कलयुगी पिता ने शराब पी रखी थी।