Noida News : सीसीटीएनएस में प्रदेश स्तर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का तीसरा स्थान
Noida News : क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने प्रदेश स्तर पर अप्रैल में तीसरी रैंक हासिल की है। यह आंकड़ा बुधवार को जारी किया गया है। सीसीटीएनएस एक व्यापक और एकीकृत प्लेटफॉर्म है, जो अपराध और अपराधियों से संबंधित जानकारी और रिकॉर्ड को ऑनलाइन विभिन्न पुलिस एजेंसियों को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका उद्देश्य देशभर में पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करना और अपराध नियंत्रण में तेजी लाना है।
Noida News :
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीसीटीएनस को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। इसके तहत प्रभावी डाटा एंट्री व सभी अपराध संबंधित घटनाओं और आरोपियों की जानकारी को त्वरित और सटीक तरीके से सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड की जाती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस कर्मियों को सीसीटीएनएस के उपयोग और इसके फायदों के बारे में बताया जाता है। तकनीकी सुधार के तहत पुलिस थानों में आवश्यक तकनीकी उपकरणों और इंटरनेट सुविधाओं को बढ़ाया गया है। साथ ही विभिन्न पुलिस थानों और अन्य संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाता है। इसी का परिणाम है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान मिला है। आगामी दिनों में इसमें और सुधार किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।