Noida News : होटल में आग लगने से युवती की मौत के मामले में भवन मालिक गिरफ्तार
Noida News : नोएडा के सेक्टर-104 स्थित मून लाइट होटल में आग लगने के बाद दम घुटने से हुई युवती की मौत के मामले में सेक्टर-39 पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए बुधवार को भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया। होटल को लीज पर लेने वाले आरोपी की तलाश अभी जारी है। मृतक युवती के भाई ने भवन स्वामी और होटल प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया था। छह मंजिला मून होटल बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहा था।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 18 मई को दोपहर दो बजे के करीब सेक्टर-46 की पलक प्रसाद अपने मंगेतर तरुण के साथ होटल के छठे मंजिल पर बने कमरे में रुकी थीं। शाम साढ़े चार बजे के करीब होटल की चौथी मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें और धुआं पांचवीं और छठी मंजिल पर भी पहुंच गया। धुआं कमरे के अंदर पहुंचने के कारण तरुण और पलक का दम घुटने लगा। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।
होटल संचालक की तलाश में दबिश दे रही टीमें
- मृतक युवती के भाई ने दर्ज कराया था केस
कुछ ही घंटे बाद बर्न इंजरी और अंदर ज्यादा धुआं लेने के कारण पलक की मौत हो गई। तरुण की हालत अब ठीक है। हादसे के बाद अगले दिन पलक के भाई प्रांशु वर्णवाल की ओर से होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस होटल संचालक और भवन मालिक की तलाश कर रही थी। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें होटल में आग लगी हुई दिख रही थी। इस मामले में बुधवार को पुलिस ने भवन मालिक विमलेंदु झा को दबोच लिया। विमलेंदु झा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। इस समय वह सेक्टर-93 में रहता है। घटना से कुछ दिन पहले उसने शामली के आकाश शर्मा को लीज पर होटल दिया था। अभी होटल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसी बीच इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई। हादसे में जिस युवती की मौत हुई है वह होटल की पहली ग्राहक थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक युवती के भाई की शिकायत पर आइपीसी की धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन विवेचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर आइपीसी की धारा को 304 में तरमीम किया गया है। फरार होटल संचालक की तलाश सभी संभावित ठिकानों पर की जा रही है।