Noida News : नोएडा में फोनरवा चुनाव परिणामों की घोषणा, 21 सदस्यों की टीम निर्विरोध विजयी
Noida News : फैडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) 2026-28 के चुनाव परिणाम की घोषणा रविवार को सेक्टर-52 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी कर्नल (रि.) शशि वेद ने की। उन्होंने बताया कि फोनरवा के चुनाव में योगेंद्र शर्मा एवं केके जैन पैनल के सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित हुए है। यह पहला अवसर रहा जब चुनावी प्रक्रिया के तहत पूरी 21 सदस्यों की टीम निर्विरोध चुना गया है। अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा एवं महासचिव केके जैन लगातार चौथी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासचिव केके जैन ने बताया कि फोनरवा के 25 वर्ष के इतिहास में पहली बार चुनावी प्रक्रिया के तहत 21 सदस्यों की पूरी टीम निर्विरोध चुनी गई है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान टीम द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का परिणाम है। इसी कारण विपक्ष का कोई भी सदस्य हार के भय से चुनाव लड़ने का साहस नहीं जुटा सका। उन्होंने बताया कि यह सफलता अनुभवी टीम, आरडब्ल्यूए सदस्यों के निरंतर समर्थन, नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, नोएडा पुलिस, यूपीसीएल एवं अन्य संबंधित विभागों से मिले सकारात्मक सहयोग के कारण संभव हुई है। उन्होंने बताया कि दो साल के कार्यकाल में कार्यकारणी कि कई मुख्य उपलब्धियां रही। जैसे आरडब्ल्यूए एवं निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीईओ, एसीईओ व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें आयोजित की गईं।
पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार के लिए फोनरवा ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पानी की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप आठ (8) रेनीवेल को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है और वे वर्तमान में जनता को पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। शहर भर में सभी निष्क्रिय ट्यूबवेल को सक्रिय करने के लिए भी कार्रवाई शुरू है।
इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा विकसित फ्लैटों और इमारतों में अनधिकृत निर्माण के लिए निवासियों को धारा 10 के तहत एक हजार से अधिक नोटिस जारी किए गए। फोनरवा ऐसे मामलों की समीक्षा करने और उचित जुर्माना लगाकर अनुमेय निर्माणों को नियमित करने के लिए एक समर्पित समिति के गठन के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है। म्यूटेशन और लोन मामलों में सेक्शन 10 की शर्त हटाना इस फैसले से प्रभावित निवासियों को काफी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूए की समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण के विभिन्न विभागों और आरडब्ल्यूए के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर लंबित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी टीम आरडब्ल्यूए एवं नागरिक समस्याओं को हल करने, सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने और नोएडा के सभी निवासियों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि नई टीम अपने सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करेगी।

