Greater Noida News : बिना लाइसेंस के महिला चला रही थी क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज

Dec 11, 2025 - 13:10
Greater Noida News : बिना लाइसेंस के महिला चला रही थी क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Greater Noida News : थाना दनकौर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला दनकौर में अवैध रूप से अपनी क्लीनिक चला रही है। वहां पर प्रसव आदि कराए जाते हैं, जबकि महिला के सीएमओ द्वारा जारी किया गया लाइसेंस नहीं है।

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डॉक्टर रविंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्रीमती सुष्मिता पत्नी योगेश निवासी कस्बा दनकौर की क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6 दिसंबर को औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने आवास में संचालित क्लीनिक की जब जांच की गई तो यहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा क्लीनिक चलाने के लिए जारी किया गया पंजीकरण प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक अभिलेख नहीं मिले। वहां पर प्रसव के दौरान प्रयोग में ले जाने वाले उपकरण दवाईंया, इंजेक्शन और डिलीवरी टेबल निरीक्षण के दौरान पाए गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह महिला अपंजीकृत एवं असक्षम होते हुए क्लीनिक चला रही है। उन्होंने बताया कि रोहित चौहान नामक व्यक्ति ने इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।