Noida News : नोएडा के ब्लू स्क्वायर मॉल में बड़ा हादसा, लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोग की मौत

Mar 3, 2024 - 14:47
Noida News : नोएडा के ब्लू स्क्वायर मॉल में बड़ा हादसा, लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोग की मौत
ब्लू स्क्वायर मॉल में लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोग की मौत

 Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ब्लू स्क्वायर मॉल की सुदंरता के लिए पांचवीं मंजिल पर लगाई गई लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोग की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के चलते माल में अफरा-तफरी मच गई। लोगबाग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया।

 Noida News : ब्लू स्क्वायर मॉल में दो लोगों की हुइ मौत के मामले में एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत स्थित यर्थात अस्पताल से से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लू स्क्वायर मॉल पर छत की पांचवीं मंजिल से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की मृत्य हो गई है। 

 Noida News : इस घटना में हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी निवासी गौशाला फाटक के पास विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष व शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शव का पुलिस द्वारा पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। 

 Noida News : बता दें कि आज रविवार होने के चलते काफी लोग ब्लू स्क्वायर मॉल घुमने व खरीदारी करने करने आये थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे मॉल में चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतको के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी शिकायत के आधार पर  रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।