Noida News :  नौकरी दिलावाने का झांसा देकर ठगने वाला वांछित गिरफ्तार

Mar 4, 2024 - 09:55
Noida News :  नौकरी दिलावाने का झांसा देकर ठगने वाला वांछित गिरफ्तार
नौकरी दिलावाने का झांसा देकर ठगने वाला वांछित गिरफ्तार
Noida News : बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक बदमाश को सेक्टर 24 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले चार साल से वांछित चल रहा था।
Noida News : 
 थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की टीम रविवार को थाना क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इस दौरान मिली एक सूचना पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए से नवीन निश्चल निवासी दादरी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी शातिर किस्म का जालसाज है। जिसने कोरोना काल में बेरोजगार युवकों को निजी कंपनियों और दफ्तरों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे हजारों रुपये की ठगी कर लेता था। इसके बाद लोगों को फर्जी लेटर दिलाकर फरार हो जाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक युवक से 50 हजार रुपये तक ले लेता था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित युवकों ने थाने में केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से वह शहर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस की टीमें आरोपी के तलाश में पिछले चार वर्षों से लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।