Ghaziabad News : थाने पर प्रदर्शन करने वाले 40 किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Ghaziabad News : गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में बढ़ते अपराध के खिलाफ निवाड़ी थाने के सामने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करने के मामले में 40 किसान नेताओं के खिलाफ निवाड़ी थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा आज रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मंगलवार को बढ़ते अपराध को लेकर किसान नेताओं ने निवाड़ी थाने में पहुंचकर हंगामा किया था। इस दौरान किसान नेता ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे और उन्होंने थाने के सामने ट्रैक्टर लगाकर निवाड़ी-धौलड़ी मार्ग जाम वगा दिया। लंबे समय तक रोड जाम होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर किसान नेताओं को सड़क से हटाया।
सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि इस मामले में थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार की तरफ से 40 लोगों के खिलाफ रोड जाम कर अवरुद्ध करने व जनता को परेशान करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

