Greater Noida News : गोदाम में चोरी कर रहे दो गिरफ्तार

Nov 22, 2024 - 10:49
Greater Noida News : गोदाम में चोरी कर रहे दो गिरफ्तार
Google Image
Greater Noida News :  थाना बिसरख में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चिपियाना बुजुर्ग स्थित उसके गोदाम से दो बदमाशों ने एयर कंडीशन के कॉपर का  पार्ट्स चोरी कर लिया। इसी बीच पीड़ित वहां पहुंच गया, तथा उसने दोनों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Greater Noida News :
 थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गगन तलवार पुत्र विजय कुमार तलवार निवासी चिपियाना बुजुर्ग ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चिपियाना बुजुर्ग मे उनका एक गोदाम है। पीड़ित के अनुसार उनके गोदाम की दीवार कूदकर दो चोर वहां पर चोरी कर रहे थे। इसी बीच वह वहां पर पहुंच गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने एक सहयोगी के साथ दोनों चोरों को पकड़ लिया। चोरो ने अपना नाम संजय कुमार पुत्र शिवराज निवासी छपरौला थाना बादलपुर तथा विपिन पुत्र राजू निवासी ग्राम कचैड़ा थाना बादलपुर बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने  दोनों बदमाशों को चोरी के समान सहित पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके पास से चोरी किया हुआ एयर कंडीशन के कॉपर के पार्ट्स, पेचकस, प्लास, रिंच बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर  दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।