Greater Noida News : तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Greater Noida News : विभिन्न जगहों पर तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर भूरे खान पुत्र वकील अहमद रविवार को ट्रेन की चपेट में आ गया। वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाला था।
Greater Noida News :
इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में प्रदीप कुमार पुत्र बालक राम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम कठैरा शिव मंदिर के पास दादरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।