Greater Noida News :एसीईओ ने केपी-5 व 130 मीटर रोड का लिया जायजा, सड़कों पर गड्ढे देखकर जताई नाराजगी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सोमवार को नॉलेज पार्क -5 और चार मूर्ति चौक से 130 मीटर रोड का निरीक्षण किया। एसीईओ ने नॉलेज पार्क-5 में जलापूर्ति के लिए अवशेष जगहों पर लाइन जल्द डालने और सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने इसके बाद चार मूर्ति चौक से 130 मीटर रोड का जायजा लिया। एसीईओ ने ट्रैफिक की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कराए जा रहे कार्यों को देखा। एसीईओ ने इटैड़ा चौक पर यूटर्न और नाले को कवर कर रोड चौड़ी करने का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 130 मीटर रोड के चौड़ीकरण कार्य भी समय से पूरा करने को कहा है। एसीईओ ने हिंडन ब्रिज पर बने गड्ढों को देखकर वर्क सर्कल सात की टीम से नाराजगी जताई और इसे तत्काल रिपेयर करने के निर्देश दिए। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, प्रबंधक प्रभात शंकर, सहायक प्रबंधक कुलदीप शर्मा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।