Greater Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने रास्ते आते-जाती महिलाओं के ऊपर अश्लील फब्बतिंया कसने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया की बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने राजेश तथा दीपक नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग ग्राम नट की मडैया गोल चक्कर के पास खड़े होकर वहां से गुजर रही महिलाओं को ऊपर अश्लील कमेंट कर रहे थे।
दोस्त के साथ चाय पी रहे व्यक्ति के ऊपर घातक हमला
थाना बीटा- दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार लोगों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि विशाल मिश्रा ने बीती रात को थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मित्र गौरव के साथ अल्फा -2 सेक्टर स्थित एक कमर्शियल परिसर में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी एक बलेनो कार में सवार होकर वहां पर पिंटू ,रविंद्र चंदेल, मनी भाटी और हरीश बैसला आए। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि चारों ने उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहां मौजूद गौरव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उन्हें बचाने आए 2 लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।