Greater Noida News : गरीबी से परेशान पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Jul 3, 2024 - 14:18
Greater Noida News : गरीबी से परेशान पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक दम्पति ने गरीबी से आजीज होकर एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर के बाराही मंदिर वाली गली में रहने वाले योगेंद्र कुमार पुत्र नेपाल सिंह (35 वर्ष) तथा उनकी पत्नी निशा उम्र 34 वर्ष ने मंगलवार को अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों के बीच आपस में विवाद रहता था। वहीं मृतक दंपति के आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों मजदूर थे। कुछ दिन से उन्हे काम धंधा नहीं मिल रहा था। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। वह काफी परेशान थे। भुखमरी के कगार पर पहुंचने के बाद दोनों ने आत्महत्या कर लिया है।
नींद की गोलियां खाकर बड़े नाले में कूदा शख्स
थाना फेस-दो क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या करने की नीयत से नींद की गोलियां खाकर बड़े नाले में कूद गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में नोएडा की जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि मरीज का नाम रामबाबू है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।