Noida News : सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल की मौत
Noida News : थाना फेस- वन क्षेत्र के डीएनडी पुल पर हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि अजय कुमार पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी लक्ष्मी जो कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत दी, तथा वह मौजूदा समय में दिल्ली के थाना चाणक्य पुरी में तैनात थी। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी 2 जुलाई को अपनी ड्यूटी समाप्त करके स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रही थी, तभी डीएनडी पुल के पास एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हैं उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत
थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि परमेश्वर प्रसाद पुत्र शिवराज राऊत निवासी बिहार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भतीजा 2 जुलाई को सेक्टर 46 स्थित रिबेल फूड्स नामक रेस्टोरेंट से काम करके सरिता विहार स्थित अपने घर जा रहा था। वह उबर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर 94 के पास पहुंचा एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि उनके भतीजे सुभाष कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।