Noida News : ग्रेनो प्राधिकरण ने स्थापना दिवस पर 16 किसानों को दी 10 करोड़ की सौगात

बीते कुछ वर्षों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपना स्थापना दिवस सादगी के साथ मना रहा है। इस बाद ग्रेनो प्राधिकरण ने 16 किसानों को 10 करोड़ रुपए से भी अधिक के धनराशि का चेक वितरित किया। इस चेक का वितरण आज प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के हाथों प्राधिकरण अधिकारियों ने कराया।
इस मौके पर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर के किसानों भाइयों की लंबित समस्याओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिनका शीघ्र निराकरण होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के तीनों ही प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की तत्कालीन लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस तरीके से इस जनपद के विकास में आपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, उसी की वजह से आज बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यह बदलाव है, जहां किसानों ने आगे आकर उस विकास को गति दी, जहां तत्कालीन सरकारों में किसानों की जमीनों को लेने के लिए उन पर गोलियां चलती थी।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश का विकास, किसानों की सहमति के बिना संभव नहीं है। इसलिए किसानों की आने वाली पीढियों के लिए हमें ऐसी योजनाएं बननी चाहिए, जिससे उनका जीवन स्तर उन्नत और खुशहाल हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी गिरीश झा, जनरल मैनेजर (परियोजना) एके सिंह, जनरल मैनेजर (प्लानिंग) नीलू सहगल, आरके भारती, सीनियर मैनेजर नागेन्द्र सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।
बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने डंपिंग ग्राउंड को मुद्दे को उनके समक्ष रखा गया था, जिसके बाद किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया। आज 28 जनवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्राम अस्तौली के डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित 16 किसानों को तकरीबन 10 करोड़ रुपए की धनराशि से भी अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए।