Noida News : राजपूत समाज ने डा. महेश शर्मा को दिया समर्थन

Apr 22, 2024 - 17:33
Noida News : राजपूत समाज ने डा. महेश शर्मा को दिया समर्थन

Noida News : राजपूत समाज एवं नोएडा आरडब्लूए फोनरवा के पदाधिकारियों व वरिष्ठ जनों ने भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा से भेंटकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को और बढ़ाने पर चर्चा की।

Noida News : 

 इस दौरान राजपूत समाज के वरिष्ठ जनों ने अपना पूर्ण समर्थन डा. महेश शर्मा को देते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करेंगे। इस मौके पर मान सिंह चौहान, आनंद चौहान, डा. वीएस चौहान, मदन चौहान, एनपी सिंह, प्रताप चौहान, अशोक चौहान, जुगराज सिंह चौहान, करतार चौहान, रोहतास चौहान, महेश चौहान, सुंदर राणा, सीपी सिंह, कुलदीप परमार सिंह, धीर सिंह, नीरज चौहान, हर्षवर्धन सिंह भदौरिया, ठा. कृपाल सिंह, एसपी सिंह, सुधीर चौहान, ब्रहमपाल चौहान, बाबूराम चौहान, सतीश चौहान, मास्टर राजेन्द्र चौहान, धर्मेंद्र चौहान, संजय चौहान, अशोक भगत, मास्टर ब्रह्म सिंह, शरद चौहान, राकेश राघव, प्रेम सिंह चौहान, रवि प्रधान, ठा. श्याम सिंह, मास्टर धीर सिंह, भंवर सिंह, योगेन्द्र शर्मा, केके जैन, विजय भाटी, सुशील यादव, पवन यादव, राजेश सिंह, देवेंद्र चौहान, धीरेन्द्र चौहान, लाट साहब लोहिया सहित अन्य उपस्थित रहें