Noida News : चेरी काउंटी में महावीर जयंती पर भंडारा का आयोजन

Apr 22, 2024 - 17:30
Noida News : चेरी काउंटी में महावीर जयंती पर भंडारा का आयोजन

Noida News: भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी चेरी काउंटी में जैन समाज द्वारा विशाल वात्सल्य भोज (भंडारा) का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1400 लोगों को श्रद्धा पूर्वक भोज कराया गया।

Noida News : 

  भंडारे की शुरुआत महामंत्र णमोकार के जाप से की गयी। इस दौरान सभी निवासियों ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की शुरुआत अपने-अपने घर के बहार सुबह 5 दीपक जलाकर एवं महावीर भगवान की भजन गाकर की, वहीं नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान एवं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सुमित बसौया सहित अन्य ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया एवं भगवान महावीर का संदेश, जिओ और जीने दो एवं भगवान महावीर के जयकारे भी लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त चेरी जैन समाज का सहयोग रहा।