Noida News : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Dec 7, 2025 - 23:16
Noida News : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Noida News : थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर-93 स्थित बारातघर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वीडियो का संज्ञान लेकर थाने की पुलिस ने खुद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फायरिंग करने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

Police Station Phase 2 Noida News : थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर देर रात 32 और पांच सेकंड के दो वीडियो वायरल हुए। पहली वीडियो में एक युवक कुछ लोगों से पिस्तौल लेकर लोड करता दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में युवक हर्ष फायरिंग कर रहा है। देखते ही देखते वीडियो को 100 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया।

इसमें सेंट्रल नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर यूजर ने फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वायरल वीडियो में दिख रहे बारातघर पर जबतक पुलिस पहुंची, फायरिंग करने वाला आरोपी वहां से फरार हो चुका है। हर्ष फायरिंग होने से बारात में मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस हर्ष फायरिंग को लेकर लगातार सख्ती दिखा रही है।