Noida News : फैक्ट्री के बाहर से दो लोगों की बाइक चोरी

Oct 28, 2024 - 09:04
Noida News : फैक्ट्री के बाहर से दो लोगों की बाइक चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर से चोरी हो गई है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शेखर लोहाट पुत्र श्यामवीर ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी कंपनी में काम करने आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल फैक्ट्री के बाहर खड़ी कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित जब काम करके फैक्ट्री से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में त्रिभुवन तिवारी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 63 स्थित रॉयल इनफील्ड एजेंसी के बाहर खड़ी कर दी, तथा किसी काम से चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित वीरेंद्र नाथ तिवारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पार्क में घूमने आए व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी

थाना फेस-दो में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल सेक्टर 137 से चोरी कर ली है।

 थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि विकास सैनी निवासी पार्श्वनाथ फ्लोरा सोसाइटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर बायोडायवर्सिटी पार्क में घूमने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पार्क के बाहर खड़ी कर दी ,तथा पार्क में घूमने चले गए। जब कुछ देर बाद वह वापस आए तो उन्होंने देखा की अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है