Greater Noida News : फर्जी तरीके से गिरफ्तारी वारंट बनाकर बैंक अधिकारी के कार्यालय में भेजा, मुकदमा दर्ज
Greater Noida News : थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके जीजा पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार 30 मई वर्ष 2023 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके जीजा के नाम से फर्जी वारंट बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए भेजा, जिसकी वजह से वह काफी दिनों तक परेशान रहे। न्यायालय में जाकर पता करने पर पता चला कि जो वारंट उनके यहां भेजा गया था वह गलत है। कोर्ट ने कोई ऐसा वारंट जारी नहीं किया है।
Greater Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को जितेंद्र कुमार शर्मा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बहनोई रॉबिन भारद्वाज पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करते हैं। उनके बैंक के सर्किल ऑफिस में 30 मई वर्ष 2023 को एक गिरफ्तारी वारंट एसीजीएम द्वितीय गौतम बुद्ध नगर के हस्ताक्षर व मुहर लगा हुआ प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोर्ट पहुंचकर पत्रावली का पता किया तो रिकॉर्ड देखने पर मालूम हुआ कि ऐसा कोई मुकदमा गौतम बुद्ध नगर की अदालत में दर्ज नहीं है। किसी ने उनके बहनोई को झूठा गिरफ्तारी वारंट भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है की किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों, न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर न्यायलय के कागजात व न्यायालय की मोहर का दुरुपयोग कर फर्जी गिरफ्तारी वारंट बनाकर उसपर अधिकारी की फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसे वारंट को पंजीकृत डाक से प्रार्थी के बहनोई रॉबिन भारद्वाज के कार्यस्थल पर गिरफ्तारी हेतु भेजा गया। उन्होंने फर्जी वारंट बनने वाले लोगों तथा सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।