Greater Noida West News : एओए के चुनाव न होने से निवासियों ने किया प्रदर्शन
Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी-1 फोर्थ एवेन्यू में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) का चुनाव नहीं कराए जाने से निवासी नाराज है। चुनाव कराने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगो ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन की मिलीभगत की वजह से एओए का चुनाव नहीं कराया जा रहा है।
Greater Noida West News :
सोसाइटी में रहने वाले निवासियों का कहना है कि एओए का कार्यकाल बीते अगस्त माह में समाप्त हो चुका है। उसके बाद भी चुनाव नहीं कराए जा रहे है। नए-नए नियमों को निवासियों पर थोपा जा रहा है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। निवासियों की मांग पर फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा चुनाव कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए अधिकारी भी उन्होंने नियुक्त किया गया था, इसके बावजूद चुनाव नहीं कराया गया है। सिर्फ उन्हें अधिकारियों की तरफ से आश्वासन दिया जा रहा है। निवासियों की मांग है कि सोसाइटी में किसी की तानाशाही नहीं चलनी चाहिए और सोसाइटी के लोगों को भी अधिकार मिलना चाहिए। प्रत्येक वर्ष यहां चुनाव होते थे और इस बार भी चुनाव होने चाहिए। लोगों को मतदान कर एओए के पदाधिकारी चुनने का अधिकार है। निवासियों का कहना है कि वह एओए के भ्रष्टाचार से परेशान और नाराज हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द एओए के चुनाव कराए जाएं।