Noida News : प्रेम जाल में फंसाकर युवती ने किया शादी का वादा, दो करोड़ रूपए हड़पने का आरोप

Oct 17, 2025 - 12:14
Noida News : प्रेम जाल में फंसाकर युवती ने किया शादी का वादा, दो करोड़ रूपए हड़पने का आरोप
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 126 में एक व्यक्ति ने  एक युवती को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी का वादा किया, लेकिन उससे शादी नहीं कर रही है, तथा धोखाधड़ी करके उससे अब तक दो करोड़ रूपया ले चुकी है।

Police Station Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि बीती रात को मोहन चौहान पुत्र रघुवंश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रायपुर खादर गांव के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी क्षमता राय नामक युवती से करीब 12 वर्ष से प्रेम संबंध है। पीड़ित के अनुसार क्षमता राय ने उससे वादा किया था कि वह उसके साथ शादी करेगी। पीड़ित के अनुसार उसने उसके वादे से प्रभावित होकर उसे अपनी कंपनी में से 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाया तथा सेक्टर 79 स्थित एक सोसाइटी में उसे एक फ्लैट खरीद कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि  क्षमता को एक कार भी खरीद कर दिया है। पीड़ित के अनुसार क्षमता  शादी करने की बात पर टालमटोल करती रहती है, तथा अब वह विदेश जाना चाहती है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।