Noida News : थाना बीटा- दो पुलिस ने मस्जिद के 12.38 लाख रुपए लीज रेंट को जमा करने में धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल 8 आरोपी फरार है। आरोपियों ने पूरा लीज रेंट जमा करने की जगह केवल 8 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा किया, और चालान फार्म पर 12.38 लाख रुपया लिखकर मस्जिद के कार्यालय में जमा कर दिया। कंप्लीशन नहीं मिलने पर कमेटी के लोगों ने पता किया तो पता चला कि 12.38 लाख की जगह अब लीज रेंट ब्याज सहित बढ़कर 42 लाख हो गया है। जिसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।
Police Station Beta 2 Noida News : थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे एक निरीक्षक काजिम खान ने 5 अक्टूबर को 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि प्राधिकार ने वर्ष 2011 में नॉलेज पार्क- वन में मस्जिद की जमीन का आवंटन किया था, जो ग्रेटर नोएडा मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के नाम हुआ। आवंटन का पैसा जमा कर दिया गया। लीज रेंट भी जमा किया गया। मस्जिद बनकर तैयार है। अब प्राधिकरण से कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसका पता किया तो पता चला कि लीज रेंट के 12.38 लाख रुपया जमा करने थे, तो सभी ने चंदा एकत्र कर समिति के पदाधिकारी को पैसा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने तब अपने अकाउंट से 8 हजार रुपए का डीडी बनाकर प्राधिकरण में जमा कर दिया। वहां से मिले चालान फॉर्म 12.38 लाख रुपए अंकित कर मस्जिद के कार्यालय में जमा कर दिया। और कहा कि लीज रेंट जमा हो गया है। आरोपियों ने लाखों रुपए का गवन कर लिया। आरोपी है की लीज रेंट जमा नहीं करने कारण ब्याज सहित 42 लाख बकाया हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान बीती रात को दिल्ली के बली मरान में रहने वाले सैयद नावेद फैसल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ लोग और शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।