Greater Noida News : अनियंत्रित स्पोर्ट बाइक निर्माणाधीन अंडरपास की रेलिंग से टकराई, युवक युवती की मौत
Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र के चार मूर्ति गोल चक्कर के पास निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग से बाइक सवार युवक- युवती टकरा गए। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Police Station Thana Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि 17 जून की शाम को अंकुर सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी पंचशील ग्रीन-2 सोसाइटी उम्र 28 वर्ष अपनी महिला दोस्त कशिश उम्र 25 वर्ष निवासी जनपद प्रयागराज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार मूर्ति गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने बताया कि चार मूर्ति गोल चक्कर के पास अंडरपास का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए उनकी अनियंत्रित स्पोर्ट्स बाइक नीचे गिर गई। इस घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह अंडर पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक -युवती एक नामी कंपनी में काम करते थे।

