Noida News : दो वाहन चोर गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 126 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
Police Station Thana Sector 126 Noida News : थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सचिन करोटिया पुत्र जुगल किशोर उम्र 19 वर्ष तथा शिवम पुत्र मुन्नी उम्र 20 वर्ष शाहपुर गांव में एक घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल के स्वामी ने उन्हें देख लिया। शक होने पर उसने शोर मचाया। आसपास के लोगों की सहायता से उसने दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों वाहन चोरी की वारदात करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।