Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के एल्डीको आमंत्रण सोसायटी सेक्टर 119 की मार्केट में स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Noida News :
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 119 में स्थित एल्डीको आमंत्रण सोसाइटी में स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियो ने मौके पर पहुंचकर बैंक के मेंन गेट का ताला तोड़ा तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस घटना में बैंक में रखा कंप्यूटर, यूपीएस आदि जल गया है। बैंक के लोग आग से क्या-क्या नुकसान हुआ इसकी सूची बना रहे हैं।