Noida news : शहर में विभिन्न जगहों पर अलग अलग तरीकों से चोरों ने किया हाथ साफ

Nov 4, 2024 - 10:18
Noida news : शहर में विभिन्न जगहों पर अलग अलग तरीकों से चोरों ने किया हाथ साफ
Symbolic Image
Noida News : थाना ईकोटेक -3 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से लाखों रुपए कीमत की जेवरात,नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। थाना ईकोटेक -तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को मुकर्रम पुत्र अलीमुद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेसरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके घर पर जयपाल पुत्र बाबूलाल भी किराए पर रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 31 अक्टूबर के वे लोग अपने गांव चले गए। जब 1 नवंबर को वापस आए तो उन्होंने देखा कि मुकर्रम और उनके किरदार जयपाल के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
बाजार में खरीदारी करने के व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी
 थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आशुतोष कुमार सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 अक्टूबर को वह छोटी मिलक गांव स्थित बाजार में कुछ सामान खरीदने गए थे। पीड़ित के अनुसार बाजार में जब वह खरीदारी कर रहे थे, उसी समय अज्ञात चोरों ने उनकी जेब से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विभिन्न जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी
थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सलारपुर गांव से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात को अनुज सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल वहां पर खड़ी की थी। पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक वहां से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में रवि ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रिजवान होटल हनुमान विहार सेक्टर 49 के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
दीपावली के त्योहार पर गांव गए व्यक्ति के घर से क्रेटा कार और कीमती सामान चोरी
दिपावली के त्योहार पर अपने घर गए एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने टीवी, अन्य कीमती सामान और उनकी क्रेटा कार तथा स्कॉर्पियो कार की चाबी चोरी कर ली।
 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि साहिल यादव ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डी- 189 सेक्टर 27 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह दीपावली के अवसर पर अपने पैतृक घर गए हुए थे। जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से एलईडी टीवी, इनवर्टर, अन्य कीमती सामान तथा क्रेटा कार चोरी कर ली है। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनके घर में रखी स्कॉर्पियो कार की चाबी भी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल फोन चोरी
थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी जेब से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को अभिनव गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 26 अक्टूबर के शाम के समय सूरजपुर क्षेत्र के उद्योग विहार से सर्विस रोड पर पैदल जा रहे थे। जब वह सूरजपुर न्यायालय के पास पहुंचे वहां पर काफी भीड़ थी। पीड़ित के अनुसार इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बा सूरजपुर से मोटरसाइकिल चोरी
थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नंदन कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा सूरजपुर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल 28 अक्टूबर को अपने घर के नीचे खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
केंद्रीय विहार से मोटरसाइकिल चोरी
थाना बीटा- दो क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
 थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि अर्जुन मलिक ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह केंद्रीय विहार में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी  बुलेट मोटरसाइकिल नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़ी की थी, तथा किसी काम से चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री से लाखों रुपए कीमत के कॉपर वायर और कीमती सामान चोरी
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के कॉपर वायर, सोलर वायर, कॉपर स्ट्रिप और अन्य महत्वपूर्ण कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात को अंशु कुमार पुत्र विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी ईकोटेक -3 थाना क्षेत्र में फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि उक्त फैक्ट्री में 2 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला तथा वहां रखे हुए लाखों रुपए कीमत के कॉपर वायर, कंप्यूटर, डाटा केबल, एलइडी टीवी, डीवीआर, सोलर वायर, कापर स्टीप आदि चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस में हमले की जांच कर रही है।
सोसाइटी के बाहर से बाइक चोरी
 थाना सेक्टर -113 क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
 थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया की बीती रात को सूरज सिंह ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर 78 स्थित महागुण मार्ट के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने अपनी बाइक वहां पर खड़ी की थी। जब वह अपने काम से वापस आया तो देखा कि चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोबाइल फोन के टावर से कीमती उपकरण चोरी
 थाना सूरजपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल फोन के टावर से अज्ञात बदमाशों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की बीती रात को जोगेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ओमिक्रान-प्रथम सेक्टर के ग्रीन बेल्ट में उनकी कंपनी का मोबाइल फोन का टावर लगा है। वहां से अज्ञात चोरो ने कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सहायक उपकरण चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।