Noida News : एक माह में 100 से ज्यादा मिले डेंगू के मरीज
Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर में सितंबर माह में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। सोमवार को पांच मरीजों की पुष्टि हुई।
Noida News :
जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कृति वर्मा ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के मरीजों के चिन्हित क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही 19840 घरो में 2.49 लाख पात्रों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 1139 स्थानो पर लार्वा पाया गया है। अब तक 189 को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, और 16 हजार का चालान किए गए हैं। एक से 31 अक्टूबर के मध्य संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में 117 डेंगू के मरीज मिले हैं।