Noida News : विकलांगों के उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग

Sep 1, 2025 - 14:15
Noida News : विकलांगों के उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग
विकलांगों के उपकरण बनाने वाली कंपनी में लगी भयंकर आग

Noida News : नोएडा के थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-7 स्थित एक कंपनी में आज सुबह को भयंकर आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान कंपनी में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया। आग में किसी के फंसे होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड टीम आग लगने के कारणों और नुकसान का आंकलन करने में जुटी है।

Police Station Phase 1 Noida News : मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-7 के ई ब्लाक में विकलांगों से संबंधित उपकरण बनाने वाली गुप्ता ऑर्थो एड कंपनी में बिजली की शार्ट शर्किट से आग लग गई। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि घटना की सूचना पर पहले एक गाड़ी मौके पर भेजी गई थी, बाद में आग की भयावहता को देखते हुए चार गाड़ियां और भेजी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिस समय कंपनी में आग लगी, कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी के फंसे होने और हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी धुआं निकल रहा है। जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम कूलिंग का काम कर रही है।