Noida News : 76 वर्षीय कुंवारी महिला समेत तीन लोगों से साइबर अपराधियों ने की 84 लाख रुपए की ठगी

Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक 76 वर्षीय कुंवारी महिला समेत तीन लोगों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। इस मामले में पीड़ितों ने थाना साइबर क्राइम में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने करीब 84 लाख रुपए की ठगी कर ली।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि बीती रात को एक 76 वर्षीय महिला सुश्री सरला देवी ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कुंवारी महिला है तथा अपने घर मे अकेले रहती हैं। उनके अनुसार 18 जुलाई को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाली ने खुद को एयरटेल का अधिकारी बताते हुए अपना नाम नेहा शर्मा बताया। उन्होंने कहा कि वह हेड ऑफिस से बोल रही हैं। पीड़िता से कहा गया कि उनके घर मे लगे हुए एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल जुआ और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता से कहा गया कि उनकी बात मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। वह आपको पूरी बात बताएंगे। इसी बीच एक व्यक्ति ने एसीपी के रूप में उनसे बात किया। वह पुलिस की वर्दी में था। उसने खुद को एसीपी संजय सिंह बताया तथा गिरफ्तारी वारंट के नाम पर उन्हें धमकाया। उनसे कहा गया कि आपके फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन जुआ और पहलगाम हमले के आतंकवादियों को फंडिंग सहित विभिन्न मदों में किया गया है। उनसे कहा गया कि अगर आप गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए खाता मे रकम ट्रांसफर कर दें।
पीड़िता के अनुसार उन्होने विभिन्न खातों में करीब 43 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। आरोपी उनसे 15 लाख रुपए की और मांग कर रहे है। महिला को जब शक हुआ तो उन्होने एक वकील से बात की। डीसीपी ने बताया कि वकील ने महिला को बताया कि आपके साथ साइबर ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त ने बताया की बीती रात को यीशु मित्तल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 75 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें 28 अगस्त को फोन किया, तथा कहा कि वह उनके पिता की दोस्त बोल रहे हैं। उसने कहा कि आपके पिता के खाते में कुछ रकम भेजनी थी। आप अपना खाता बता दो। आरोपी ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में कुछ रकम भेजी और कहा कि आपके खाते में गलती से ज्यादा रकम चली गई है। वापस भेज दो। पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके बताए गए खाते में 24 हजार 68 रूपए वापस भेज दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी निवासी 63 वर्षीय सूर्य मोहन धर ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बुजुर्ग ने बताया है कि 2 जुलाई को एक महिला ने वॉट्सऐप पर उनसे संपर्क किया। उसने खुद को एक कंपनी से जुड़ा हुआ और शेयर मार्केट का जानकार बताया। शुरुआत में महिला ने उन्हें शेयर खरीद-बिक्री के टिप्स दिए, जिससे कुछ मुनाफा भी दिखाया गया। इसी विश्वास में उन्होंने 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच उन्होंने करीब 40 लाख 50 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए। शुरुआत में वह केवल 5 हजार रुपये ही निकाल पाए। इसके बाद जब उन्होंने अपना पूरा फंड निकालने की कोशिश की तो महिला और उसके साथी ठगों ने 12 लाख से ज्यादा के मुनाफे पर 15 प्रतिशत सर्विस चार्ज मांगा। इस चार्ज के नाम पर दबाव बनाया जाने लगा तो पीड़ित को संदेह हुआ। पड़ताल में ठगी की बात सामने आई। इसके बाद जालसाजों ने अपने नंबर बंद कर लिए और पीड़ित को व्हॉट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया।