Noida News : राजनीति का अखाड़ा बना अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन: अंतराष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा, लोकसभा अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं ने किया कार्यक्रम से किनारा

Sep 1, 2025 - 14:18
Noida News :  राजनीति का अखाड़ा बना अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन:  अंतराष्ट्रीय महासचिव ने दिया इस्तीफा, लोकसभा अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं ने किया कार्यक्रम से किनारा

Noida News : रविवार को गौतम बुद्ध नगर में हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन राजनीति का अखाड़ा बन गया। इस सम्मेलन के राजनीतिकरण के चलते संस्था के अंतराष्ट्रीय महासचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद इस कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लेकर कई बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया। बताया जाता है कि एक पार्टी के लोगों को ज्यादा तवज्जो देने के चलते संगठन के पदाधिकारियों में आपस मे विवाद हुआ है। चर्चा है कि जल्द ही कई और पदाधिकारी इस संगठन को अलविदा कह सकते हैं। शहर मे यह भी चर्चा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए शहर की काफी लोगों से सहायता ली गई, लेकिन उन्हें भी उपेक्षित किया गया। ना तो उनका नाम बैनर पर छपा और ना ही उन्हें कार्यक्रम मे कोई खास तव्वजो दिया गया। इस बात से भी शहर के कही उद्योगपति और व्यापारी वर्ग के लोग नाराज हैं।

विभिन्न मालूम हो कि नोएडा के सेक्टर 74 में वैश्य समाज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वाधान में एक विराट वैश्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। दावा किया गया कि इस सम्मेलन से समाज के लोगों का हित होगा, तथा इसमें वैश्य समाज के लोग एक दूसरे के परिवार को समझेंगे और आपस में एक दूसरे के बच्चों का रिश्ता भी तय करेंगे।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी,यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद रुचि वीरा सहित कई प्रमुख लोगों के आने का दावा आयोजकों ने किया था। इसके लिए विधिवत आयोजको ने बैनर भी बनवाया था। इसी बीच कार्यक्रम के आयोजन से पहले रविवार सुबह को इस संगठन के अंतराष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट गौरव सिंघल ने अपने पद से इस्तीफा देकर सनसनी फैला दी। हमारे संवाददाता से आज बातचीत के दौरान कहा कि विराट वैश्य महासम्मेलन का राजनीतिकरण किया गया है। इसमें वैश्य समाज के प्रतिष्ठित और समाज के लिए लगातार कार्य करने वाले लोगों की उपेक्षा की गई। इस कार्यक्रम को भाजपा मय कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम में उन लोगों को ज्यादा तवज्जो दी गई जिन्होंने समाज के लिए कुछ खास नहीं किया है। वे सिर्फ एक पार्टी से जुड़े हैं। बताया जाता है कि उनके इस्तीफा के बाद इस कार्यक्रम के आयोजन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया, तथा यह बात मुख्य अतिथियों तक पहुंच गई।

 नतीजा यह हुआ कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्री नंद गोपाल नंदी,,यूपी के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद रुचि वीरा सहित कई गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया, तथा कार्यक्रम काफी फीका रहा। चर्चा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए वैश्य समाज के लोगों से आयोजको ने काफी मोटी रकम चंदा के रूप में लिया, लेकिन उन लोगों का नाम भी कहीं बोर्ड पर नहीं था, ना ही उनके बारे में मंच से कोई विशेष बात कही गई। इस बात से भी वैश्य समाज के लोग खासे नाराज थे। एक उद्योगपति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में वैश्य समाज के सभी पार्टी से जुड़े लोगों ने सहयोग दिया, लेकिन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ भाजपा के लोगों का गुणगान किया गया। इस बात को लेकर भी लोगों को काफी विषाद हुआ, तथा लोगों ने कार्यक्रम से किनारा कर लिया।