Noida News : पत्नी को दासी बनाकर रखना है कैप्टन, मुकदमा दर्ज

Feb 11, 2025 - 09:56
Noida News : पत्नी को दासी बनाकर रखना है कैप्टन, मुकदमा दर्ज
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने  अपने पती और सांस पर गंभीर आरोप लगाए। पत्नी का आरोप है उसे घर में टाइम शेड्यूल में बांध दिया गया। पति से बात करने तक का समय फिक्स किया गया। उस समय के अलावा ना तो वह बोल सकती थी और ना ही अपना मनचाहा काम कर सकती थी । जीवन एक गुलाम की तरह हो गया था। कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-113 पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ बीएनएस की धारा- 85, 115 (2), 352,316 (2), 3,4,66D,66E के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 
Noida News :
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी सेना में कैप्टन पद पर तैनात एक व्यक्ति से हुई। शादी के बाद उनके घर बीकानेर राजस्थान चली गई। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। उसके बाद परिस्थितियां बदल गई। ससुराल में गुलाम की तरह व्यवहार होने लगा। पति मुझे एक मालिक की तरह आदेश देता था और सजा देता था। 
महिला के अनुसार पति और सास ने मुझे टाइम शेड्यूल में बांध दिया। परिवार के किसी सदस्य के टेक्सट मैसेज का जवाब नहीं देने से अनुचित प्रतिबंध लगाए। पति से संवाद दिन में केवल एक बार दोपहर 2:30 से 3 बजे के बीच किया जा सकता था। 31 जुलाई 2024 को रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे पति ने दिन का शेड्यूल पूरा नहीं होने पर गुस्से में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अकेला छोड़ दिया।
महिला ने आरोप लगाया है कि यूरोप यात्रा के दौरान  उसने उसके मायके वालों  के साथ संपर्क पूरी तरह से काट दिया। मुझे दंडित करने के लिए उसने मुझे एक कमरे में कुत्ते के साथ बंद कर दिया। यह जानते हुए कि मुझे साइनो फोबिया है।  पति  ने मेरे साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया। उसने जबरदस्ती मेरे खाते से लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ये सजाए अजीबो गरीब थी जिसमें थप्पड़ मारना, उठक बैठक करवाना, दंडवत प्रणाम करते हुए फर्श पर मेरी नाक रगड़कर माफी मांगना , कान पकड़कर दीवार की ओर खड़े रहने को बोला जाता था। मुझे ये सिखाने की बार बार कोशिश की गई कि अपने पति को भगवान की तरह मानना और तुम दासी बनना। हमारी अंतरंग फोटोओ तक को वायरल करने की धमकी दी। अपने साथियों को फोन कर मेरा चरित्र हनन तक किया । थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।