Noida News : ईएसआईसी अस्पताल हुआ स्वयं बीमार, मरीजों की परेशानी बढ़ी

Aug 5, 2024 - 20:32
Noida News : ईएसआईसी अस्पताल हुआ स्वयं बीमार, मरीजों की परेशानी बढ़ी


Noida News :  नोएडा के सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल इन दिनों स्वयं बीमार चल रहा है। यहां दिन-प्रतिदिन मरीजों की सुविधाओं के लिए लगाये गए बिजली के उपकरण खराब हो रहें हैं। अस्पताल में कई दिनों से सेंट्रलाइज एयरकंडीशनर खराब है। जिसके चलते मरीज परेशान हैं। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने जरूरी ऑपरेशन वाले मरीजों को ईएसआईसी के अस्पतालों में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। अब तक 12 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा जा चुका है। एसी बनाने का काम जारी है।

Noida News :


वहीं मरीजों का कहना है कि गर्मी से बचाव के लिए वे घर से पंखे ला रहे हैं। अस्पताल में बेड की चादर नहीं बदली जाती है। डाक्टर राउंड पर नहीं आते हैं। स्टाफ से शिकायत करने पर अभद्रता की जाती है।