Noida News : प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए अपने चाचा के घर में करवाई चोरी, पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार
Noida News : अपनी प्रेमिका की डिमांड पूरी करने के लिए साथियों संग मिलकर अपने चाचा के घर से लाखों रुपए की चोरी करवाने वाले भतीजे सहित तीन लोगों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। इनके पास से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात आदि बरामद हुआ है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मंगलवार को चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर जाते हुए तीन लोग पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने अगाहपुर पेट्रोल पंप के पास उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने सेक्टर 42 के जंगल में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली भोला उर्फ रोहित के पैर में लगी है। जबकि उसके दो साथी आशीष शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा व आकाश ठाकुर पुत्र बनवारी सिंह को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा एक व्यक्ति घर से चोरी किए हुए सोने के जेवरात जिसमें दो गले के सोने के हार, एक मंगलसूत्र, 4 सोने की अंगूठी, तीन सोने की चूड़ी, 4 सोने के कंगन, दो सोने के कड़े, एक सोने की कंठी सोने के बिस्कुट, आदि बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 38 में रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति के घर से चार अक्टूबर को लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी हुई थी। बदमाश उनके घर पर आए तथा उनकी बेटी के साथ मारपीट कर आलमारी में रखें सामान चोरी कर ले गए थे। पीड़ित नोएडा प्राधिकरण में सीवर विभाग में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश आकाश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए अपने साथी आशीष और भोला के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी पीड़ित व्यक्ति सतीश का भतीजा है।