Dadri News : हत्या कर शव को हायर कंपनी के पास फेंका, 24 घंटे बाद भी नहीं हुई पहचान
Dadri News : थाना थाना दादरी क्षेत्र के हायर कंपनी के पास सोमवार को एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला है। मंगलवार सुबह तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों में चर्चा है कि युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Dadri News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज सुबह को थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि हायर कंपनी के पास एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि आज सुबह तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों में चर्चा है कि युवक के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या की गई है।