Noida News : विभिन्न जगहों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो अज्ञात की मौत

Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर दो अज्ञात लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इसमें उनकी मौत हो गई है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में एक 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला के पास बीती रात को ट्रेन की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपोनों के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस शवों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।