Noida News : महिला समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती उमा त्रिवेदी पत्नी कौशल त्रिवेदी उम्र 53 वर्ष निवासी गौर सिटी- दो ने सोमवार को अपनी सोसाइटी की छत से नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका का बेटा नशे का आदी है। वह घर पर अकेली रह रही थी। वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले गौतम मकवाना पुत्र सुरेंद्र मकवाना उम्र 27 वर्ष ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में छलेरा गांव में रहने वाले सोनू सैनी उम्र 28 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।