Greater Noida News : निक्की के परिजनों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की लगाई गुहार

Aug 29, 2025 - 23:40
Greater Noida News : निक्की के परिजनों ने  पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, फास्ट ट्रैक  कोर्ट में मुकदमा चलाने की लगाई गुहार
निक्की के परिजनों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की लगाई गुहार

Noida News : सिरसा गांव के निक्की हत्याकांड मामले में परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मिलकर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की विवेचना अंतिम चरण में है। जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके बाद सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी।

Nikki's Father : निक्की के पिता भिखारी सिंह ने पुलिस आयुक्त से बच्चों का दाखिला एनटीपीसी स्थित डीपीएस में कराने की मांग की। अभी निक्की और कंचन के बच्चे सिरसा स्थित स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस आयुक्त ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि न्याय की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी। निक्की के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। उन्हें भरोसा है कि पुलिस और अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा।

सिरसा गांव में रहने वाली बहुचर्चित निक्की की हत्या के मामले में पुलिस 90 दिन से पहले न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुटी है। आरोप है कि सिरसा गांव में 21 अगस्त की शाम विवाहिता निक्की की जलाकर हत्या की गई थी। निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति विपिन भाटी, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सत्यवीर के खिलाफ केस दर्ज किया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Nikki's In- Laws family applied for Bail : आरोपियों की ओर से सोमवार को जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जा सकती है। आरोपियों के परिजन वकीलों से संपर्क कर रहे हैं। उधर पुलिस भी केस डायरी के लिए मजबूत साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपी की जमानत न मिले। विपिन के अधिवक्ता ने बताया कि आगामी सप्ताह जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी।

शही जेल में बंद विपिन, उसके माता-पिता और भाई अन्य कैदियों से दूरी बनाकर रह रहे हैं। पिछले दिनों जेल में आरोपियों से मिलने के लिए उनके रिश्तेदार भी पहुंचे थे। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, विपिन की मां दया खाना भी समय पर नहीं खा रही है। मुख्य आरोपी उसके माता-पिता और भाई दूसरे कैदियों से ज्यादा बात नहीं करते हैं।