Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों की संदिग्ध हालत में मौत

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले चार लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है उसका षव आज सुबह पुलिस को मिला है। पुलिस को शक है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस- दो क्षेत्र के सेक्टर 110 की मार्केट में एक व्यक्ति रिक्शा पर बैठा हुआ था। वह रिक्शा पर बैठे-बैठे ही मूर्छित हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में रहने वाले धोलर मिस्त्री उर्फ श्याम सुंदर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है
विभिन्न सड़क हादसों में दो की मौत
विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उमेश चंद्र कौशिक एक सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में कपिल नामक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।