Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को एक ही दिन में डेंगू के सबसे ज्यादा 13 मरीज मिले। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 177 हो गई है। अक्तूबर में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है।
Noida News :
नए मिले मरीजों के घर और आसपास दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है। साथ ही, उनके साथ रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। किसी में भी बुखार या डेंगू के लक्षण नहीं मिले हैं। सितंबर से लेकर अभी तक बीमारी से पीड़ित 166 मरीज मिले हैं। अभी तक डेंगू की सीरो जांच नहीं की गई है। मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की स्थिति में सीरो जांच की जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि वर्तमान में डेंगू के किसी तरह के वायरस मरीज को प्रभावित कर रहे हैं। डेंगू के डेन वन से डेन फोर वायरस मरीज को प्रभावित करते हैं।