Greater Noida News : ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी हत्या कांड में तीन सहकर्मी गिरफ्तार 

Oct 11, 2024 - 11:43
Greater Noida News : ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी हत्या कांड में तीन सहकर्मी गिरफ्तार 
Symbolic Image
Greater Noida News :  ग्रेनो वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी निवासी बैक के एजेंट अमित कुमार राठौर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि लोन दिलाने के नाम पर मिलने वाली कमीशन की रकम को लेकर यह घटना हुई। आरोपियों का अमित पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये कमीशन का बकाया था। मामले में एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। 
Greater Noida News :
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि फरीदाबाद का रहने वाला अमित कुमार राठौर अपनी पत्नी और बेटी के साथ ऐस सिटी सोसाइटी में रहता था। वह निजी बैंक से लोन दिलाने वाली कंपनी में बतौर एजेंट काम करता था। ये  लोगों के फर्जी दस्तावेज लगाकर बैंक से लोन करवाते थे, इसके लिए इन्हें मोटा कमीशन मिलता था। कमीशन की रकम को लेकर अमित का उसके साथ कंपनी में काम करने वाले हिमांशु, ओमप्रकाश, सचिन और रमेश से विवाद चल रहा था।  चारों आरोपियों का अमित पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया था।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी हिमांशु, सचिन और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रमेश फरार है। पकड़े गए आरोपी हिमांशु और ओमप्रकाश जवाहर कॉलोनी मांडी पहाड़ी थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि सचिन मांडी गांव दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक कमीशन के अपने बकाया पैसे को लेकर आरोपी लगातार अमित से मांग कर रहे थे, लेकिन अमित उनका पैसा नहीं दे रहा था। इसी के चलते चारों ने मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छह अक्टूबर की रात करीब 11:15 बजे अमित को फोन कर सोसाइटी से बाहर बुलाया। अमित अपनी कार लेकर सोसाइटी से बाहर निकाला। इसके बाद आरोपी एक दूसरी सोसाइटी के पास गाड़ी में बैठकर उससे बातचीत करने लगे। इस बीच झगड़ा होने पर आरोपियों ने अमित के सिर पर लोहे का पंच और गाड़ी का टायर खोलने वाला पौना मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दादरी क्षेत्र में पहुंचे। वे हायर कंपनी के समीप शव को फेंककर मृतक की गाड़ी लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाड़ी का नंबर ट्रेस कर हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथा आरोपी रमेश अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का पौना, कार, मृतक की कार और बीस हजार रुपये बरामद किए।