Noida News : शिव दुर्गा मंदिर में धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के चांदी के छत्रप आदि चोरी, लोगो में आक्रोश

Oct 15, 2025 - 12:10
Noida News : शिव दुर्गा मंदिर में धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के चांदी के छत्रप आदि चोरी, लोगो में आक्रोश
File Photo
Noida News : शिव दुर्गा मंदिर में धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के चांदी के छत्रप आदि चोरी, लोगो में आक्रोश

Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित शिव दुर्गा मंदिर में धावा बोलकर मंगलवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के शिवलिंग पर लगी हुई चांदी, सांई बाबा की मूर्ति के ऊपर लगाई गई चांदी की छतरी तथा माता रानी के ऊपर लगी हुई तीन छत्रप चांदी की चोरी कर लिया। एक अनुमान के अनुसार कुल 5.5 किलोग्राम चांदी की चोरी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना की सूचना पाकर मंदिर में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

Police Station Sector 24 Noida News : थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सेक्टर 12 के वी- ब्लॉक में स्थित शिव दुर्गा मंदिर के समिति के महासचिव कपिल उपल ने पुलिस को सूचना दी है कि 14 अक्टूबर की देर रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया। चोरों ने वहां लगी शिव लिंग की चांदी की परत को पूरी तरह से निकाल लिया। इसके बाद माता रानी के ऊपर लगे तीन चांदी के छत्र तथा सांई बाबा के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी चोरी कर लिया। उनके अनुसार कुल 5.5 किलो चांदी की सामग्री चोरी हुई है। पीड़ित के अनुसार यह घटना केवल चोरी की श्रेणी में ही नहीं आती बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी इसे गहरा आघात लगा है। पीड़ित ने पुलिस से अपेक्षा की है कि इस तरह के कार्य करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

SHO Police Station Sector 24 Noida : थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है।