Noida News : थाना सेक्टर 126 क्षेत्र मे स्थित एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान सपा नेताओं और प्रेसिडेंट ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन मौलाना साजिद रशीद के साथ बीच हुई मारपीट के मामले में चैनल के एक अधिकारी ने दोनों पक्षों के खिलाफ थाना सेक्टर 126 में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Police Station Sector - 126 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया की न्यूज़ नेशन चैनल के एक अधिकारी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 126 स्थित उनके चैनल में मंगलवार को एक डिबेट चल रही थी। जिसमें भाग लेने के लिए मौलाना साजिद रशीदी और सपा के कुछ लोग आए थे। इसी बीच दोनों पक्षों में सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर झड़प हो गई, तथा मार पिटाई हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में सपा नेता मोहित नागर, श्याम सिंह भाटी, मौलाना साजिद रशीदी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Samajwadi Party News : वही इस बाबत हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान वरिष्ठ सपा नेता और अधिवक्ता श्याम सिंह भाटी ने बताया कि जो भी हमारे समाजवादी पार्टी के परिवार के वरिष्ठ लोगों का अपमान करेगा, उसको इसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने एक ऐसे कृत्य करने वाले व्यक्ति को सजा दी है जो इसके लायक था। उन्होंने कहा कि डिंपल यादव सादगी की प्रतीक हैं। इतनी सौम्य और सरल स्वभाव की महिला सासंद के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी सभ्य समाज को कतई बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी एक विशेष पार्टी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने कहा है कि अगर मौलाना दोबारा से इस तरह की अभद्र टिप्पणी करते हैं तो वे लोग उनकी दोबारा से कुटाई करेंगे।
वहीं सांसद डिंपल यादव के ऊपर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद सपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की चुप्पी को लेकर भी विपक्ष ने काफी हंगामा किया था। विपक्ष के लोगों का कहना था कि वोट की राजनीति के चलते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मामले पर बोलने से कतरा रहे हैं, जबकि कुछ महिलाओं ने मौलाना के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था।