Noida News : छात्रा ने दो युवकों पर छेड़खानी व अपहरण का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

May 27, 2024 - 11:07
May 27, 2024 - 11:07
Noida News : छात्रा ने दो युवकों पर छेड़खानी व अपहरण का लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी
Google Image


Noida News :  सेक्टर-125 स्थित निजी विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करने वाली दिल्ली की छात्रा ने दो युवकों पर छेड़खानी और अपहरण करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों युवकों को नामजद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को दबोचने के लिए एक टीम गठित की गई है। मुख्य आरोपी, उसका साथी और पीड़ित युवती पूर्व के परिचित हैं। दो महीने से मामले को दबाकर बैठी युवती ने हत्या की धमकी मिलने की बाद मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Noida News :


दिल्ली के द्वारका निवासी युवती ने बताया कि वह सेक्टर-126 थानाक्षेत्र स्थित एक पीजी में रहती है और बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रही है। करीब एक साल पहले जब वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरे करने के बाद कोचिंग करने आई तो उसकी मुलाकात गुरुग्राम के हर्ष कटारिया से हुई। जल्द ही यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई और युवती और हर्ष के बीच फोन पर वार्ता होने लगी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान युवती को हर्ष कटारिया के आचरण की जानकारी हुई। फिर उसने हर्ष से बात करना बंद कर दिया और पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया। हर्ष इसके बाद भी नहीं माना और वह युवती का पीछा करने लगा। बीते एक अप्रैल को हर्ष और उसका दोस्त युवती का पीछा करते हुए उसके विश्वविद्यालय तक आ गए। हर्ष ने युवती के साथ छेड़खानी की और उसको जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगा। हर्ष के दोस्त हैप्पी चैहान ने भी पीड़िता को गाड़ी के भीतर धकेलने का प्रयास किया। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बची। आरोप है कि जब उसने आरोपी हर्ष से किसी भी तरह के संबंध रखने से इनकार कर दिया तो 22 मई को कॉल करके आरोपी ने हत्या की धमकी दी। पीड़िता का दावा है कि धमकी की रिकार्डिंग भी उसके पास है। यही नहीं उसका दोस्त हैप्पी चैहान भी लगातार धमकी दे रहा है।


 एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि नामजद युवकों की तलाश में पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।