Noida News : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, एक की मौत
Noida News : सेक्टर-126 स्थित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस पर सुलभ शौचालय के पास महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों का दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Noida News :
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर के विजय उर्फ नितिन उर्फ बबलू, पहाड़गंज निवासी आर्यन और एम्स के पास रहने वाले आशीष रात को ग्रेटर नोएडा से महिंद्रा एक्सयूवी कार से दिल्ली लौट रहे थे। जब वह सेक्टर-126 हाइवे के पास पहुंचे तभी कार सुलभ शौचालय के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर कई बार पलटने हुए ग्रीन बेल्ट में जाकर गिर गई। महिंद्रा एक्सयूवी के पीछे चल रही एक अन्य कार में विजय, आर्यन और आशीष के साथी सवार थे। पीछे कार पर सवार युवकों ने कार पलटने से घायल हुए तीनों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। नितिन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य घायलों में आर्यन और आशीष की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल से दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल आर्यन और आशीष रिश्तेदार हैं। इस मामले में घायलों और मृतकों के परिजनों ने अभी तक शिकायत नहीं दी है। मृतक नितिन के भाई ने पुलिस को बताया कि तीनों युवक एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकले थे। तीनों ने रात 12 बजे तक घर वापस आने की बात परिजनों से कही थी। मौत के बाद से नितिन के परिवार में मातम पसरा हुआ है।