Noida News : 6 साल के मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले को 5 वर्ष की कारवास

Sep 3, 2025 - 23:08
Noida News : 6 साल के मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले को 5 वर्ष की कारवास
District and Sessions Court Gautam Budh Nagar

Noida News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के अपर सत्र व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो-द्वितीय की कोर्ट ने एक व्यक्ति को 6 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले मे दोषी करार दिया है। कोर्ट ने बप्पी प्रकाश निवासी ग्राम निठारी को 5 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजाार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। अर्थदंड नहीं देने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

District and Sessions Court Gautam Budh Nagar News : गौतम बुद्ध नगर न्यायालय के एडीजीसी जेपी भाटी ने बताया कि 29 अप्रैल 2018 की शाम करीब साढ़े चार बजे थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाली एक 6 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोसी बप्पी प्रकाश वहां पहुंचा और टाॅफी का लालच देकर उसे अपने कमरे में ले गया। वहां पर उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। किसी तरह बच्ची अपने आपको उसके चंगुल से छुड़ाक घर पहुंची। बच्ची ने अपने पिता को पूरी जानकारी दी। उसके बाद बच्ची के पिता ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद बुधवार शाम को आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे सजा सुनाई है।