Noida News : कद्दावर ठाकुर किसान नेता कल समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल, पश्चिमी यूपी में सपा होगी मजबूत

Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान कल सुबह लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। कई वर्षों से किसानों के हित के लिए संघर्ष कर रहे किसान नेता के सपा में शामिल होने से जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी, वहीं यह भी चर्चा है कि सुधीर चौहान गढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। राजनीति के जानकारी के अनुसार ठाकुर बिरादरी के कद्दावर नेता सुधीर चौहान के सपा में शामिल होने से समाजवादी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी मजबूत होगी।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि वह कल लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में आयोजित एक सभा में अपने समर्थकों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में सपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। ठाकुर, गुर्जर, यादव ,जाट , दलित, मुस्लिम सहित विभिन्न बिरादरी और धर्म के लोगों को आपस में लड़ाकर सत्तासीन लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह सपा में शामिल होने के बाद अजगर सेना का गठन करेंगे। और इन बिरादरी के बीच में सत्तासीन लोगो द्वारा जो वैमनस्य फैलाई गई है, उसको खत्म करेंगे। सभी जाति बिरादरी के लोगों को एक मंच पर इकट्ठा करके समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि इनमे ज्यादातर किसान हैं। उनकी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, लेकिन भूमि अधिग्रहण के एवज में इन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसान जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा, आवासीय भूखंड और आबादी निस्तारण को लेकर वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कृषि योग्य जमीनों का अंधाधुंध अधिग्रहण हो रहा है, जिससे यहां के किसान और उनके बच्चे बेरोजगारी, अशिक्षा और गरीबी की दलदल में फंसते जा रहे हैं। किसानों का सरकार उत्पीड़न कर रही है। उनकी भूमि को अधिग्रहण कर पूंजीपतियो को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी और उद्योगपतियों की सरकार है। यह पूंजिपतियों का भरण पोषण कर रही है। इस सरकार का गरीब, किसान, पिछड़ा, दलित वर्ग के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ काफी अन्याय हो रहा है। कुछ लोग ठाकुर बिरादरी के कथित नेता होने का दंभ भरकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सपा में शामिल होने के बाद पश्चिमी यूपी के सभी मंडलों में जाएंगे तथा ठाकुर बिरादरी के लोगों को जागरुक कर उन्हें समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय अधिकारियों का बोलबाला है। अधिकारी अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। वे किसी नेता, मंत्री ,विधायक, सांसद या जनप्रतिन की बात नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इनके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी में चर्चा है कि सुधीर चौहान को गढ़ या नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। नोएडा विधानसभा सीट पर ठाकुर मतदाताओं की संख्या काफी है।