Jewar News : मकान मालिक की लापरवाही के चलते पेंटर को लगा करंट, मौत

Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र के मुकीमपुर सिवारा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर पुताई करते समय पेंटर को वहां से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पेंटर के भाई की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को मुकेश पुत्र चरण सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई देवदत्त पुत्र चरण सिंह ग्राम मुकीमपुर के रहने वाले टिटू पुत्र तेजपाल के यहां अपने साथियों के संग मकान का पेंट करने के लिए 7 अक्टूबर को गया था। पीड़ित के अनुसार उसके भाई और उसके अन्य साथी पुताई का काम कर रहे थे, तभी मकान मालिक टीटू ने कहा कि उसके मकान की छत और छज्जे की पुताई कर दो। जब देवदत्त और उसके साथियों ने कहा कि वहां से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही है ,आप लाइट कटवा दो उसके बाद हम पुताई करेंगे। पीड़ित के अनुसार टीटू ने कहा कि हमने लाइट कटवा दी है। आप पुताई करो। पीड़ित के अनुसार उसके भाई तथा उसके अन्य साथी सौरव और श्यामवीर ने पुताई का काम शुरू कर दी। इसी बीच छज्जे पर पुताई करते समय वहां से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से पीड़ित का भाई देवदत्त को करंट लग गया। वह छज्जे से नीचे गिर पड़ा। जब उसके अन्य साथियों ने देवदत्त को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाने के लिए कहा तो टीटू वहां से भाग गया। उसे उसके अन्य साथियों ने जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पर डॉक्टरों ने देवदत्त को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर टीटू के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वह फरार है उसकी तलाश की जा रही है।