Ghaziabad News : मुरादनगर नें पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद चेन स्नैचर नौशाद गिरफ्तार

Oct 15, 2025 - 20:05
Ghaziabad News : मुरादनगर नें पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद चेन स्नैचर नौशाद गिरफ्तार
मुरादनगर नें पुलिस का बड़ा एक्शन, एनकाउंटर के बाद चेन स्नैचर नौशाद गिरफ्तार

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के नीचे से एक मुठभेड़ के दौरान चेन स्नैचर नौशाद उर्फ बादशाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने उसके पास से दो सोने की चेन, 48 हजार रुपये नकद और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मुरादनगर थाना पुलिस ईस्टर्न पेरिफेरल अंडरपास के पास बुधवार को चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नौशाद उर्फ बादशाह निवासी फरुखनगर टीला मोड़ गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने लूटी हुई दो सोने की चेन, 48 हजार रुपए नगद, देसी तमंचा, कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।